श्री रामचंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम के जीर्णोद्दार एवं सौंदर्यकरण के कार्य का उद्घाटन माननीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी ने किया
Gargachary Times
29 September 2025, 20:33
75 views
Firozabad News
फिरोजाबाद मे श्री रामचन्द्र पालीवाल ऑडिटोरियम के एवं सोंदर्यकरण के कार्य का उद्घाटन माननीय पर्यटन एव सास्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह जी ने किया .यह संपूर्ण कार्य 3.02 करोड़ की लागत से किया गया है, इसके साथ-साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3.75 करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइटों की स्थापना, 3.32 करोड़ की लागत से वॉक थ्रू ऑप्टिकल इल्यूजन की स्थापना, जबकि 3.46 करोड़ की लागत से शिकोहाबाद में सुभाष चौराहा से रेलवे स्टेशन तक तिरंगा लाइटों की स्थापना का लोकार्पण भी माननीय मंत्री जी के हाथों हुआ, इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, मेयर कामिनी राठौर, गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि शिकोहाबाद राजीव गुप्ता, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत के साथ-साथ नगर आयुक्त ऋषि राज भी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र पालीवाल के नाम पर निर्मित यह हाल नगर वासियों के लिए आने वाले समय में एक वरदान साबित होगा, हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हम विरासत को संझौते हुए विकास को प्राथमिकता दें, उसका यह एक बेहतरीन उदाहरण है, हमारी सरकार में सनातन धर्म का उत्थान हो रहा है, जो आने वाली पीढ़ीयों को अपनी संस्कृति की महत्ता और गरिमा से परिचय करायेगी, आज जिले में 256 करोड़ की लागत से अधिक पर्यटन योजनाओं के कार्य को कराया जा रहा है, जो जनपद को आने वाले दिनों में एक पर्यटक हब के रूप में विकसित करने में मदद करेगा, माननीय मंत्री जी ने कहा कि हम अपने जनपद में विकास के लिए सदैव समर्पित है, आने वाले समय में हमारा प्रयास है कि हम जनपद को विकास की नई ऊंचाइयां दें, इस अवसर पर बोलते हुए सदर विधायक मनीष असीजा ने श्री रामचंद्र पालीवाल जी के जीवन पर व्यापक प्रकाश डाला, साथ ही उन्होंने इस हॉल के निर्माण के प्रारंभ से लेकर अब तक की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर बोलते हुए टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर ने कहा कि यहां पर शासन एवं प्रशासन के बहुत सारे कार्यक्रम संचालित होंगे, जो निश्चित रूप से जनपद के नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित होंगे, मेयर कामिनी राठौर ने भी इसे शहर के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया।