थाना पचोखरा मय मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा रामगोपाल उर्फ पप्पू उर्फ करन को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

Gargachary Times 29 September 2025, 20:35 86 views
Firozabad News
थाना पचोखरा मय मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा रामगोपाल उर्फ पप्पू उर्फ करन को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज 05 अभियान तहत दिनाँक 28.09.2025 को वाँछित अभियुक्तगण/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए विशेष अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी, (टूण्डला) के नेतृत्व में थाना पचोखरा मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा थाना पचोखरा पर लिखाये गये मुकदमे क्रमशः मु0अ0सं0 173/25 धारा धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस मु0अ0सं0 176/2025/317(2) धारा 331(4)/305 बीएनएस से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी का सफल अनावरण हेतु 03 टीमों का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त रामगोपाल उर्फ पप्पू उर्फ करन पुत्र ग्रीश चन्द निवासी नई आबादी रहना एकता नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद को मुखबिर की सूचना पर पशु पैठ तिराहा नारखी रोड़ से श्रीनगर की तरफ पुलिस मुठभेढ में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रामगोपाल उर्फ पप्पू उर्फ करन उपरोक्त को चोरी किये गये माल की बरामदगी के साथ पुलिस मुठभेड़ के दोरान गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त भागने मे सफल रहा । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है ।