वारदात की फिराक में घूमते एक युवक को एक अवैध देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
Gargachary Times
29 September 2025, 20:48
78 views
Rajasthan
भरतपुर महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर कैलाश चन्द विश्नोई द्वारा भरतपुर रेंज में चलाये जा रहे असामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत एवं धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा आरपीएस के पर्यवेक्षण में एवं वृताधिकारी वृत शहर धौलपुर मुनेश मीणा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी महेश मीणा उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना सदर धौलपुर पुलिस द्वारा ग्राम तोर के पास एनएच- 44 के पास से वारदात की फिराक में घूमते श्रीभगवान पुत्र चौबसिंह जाति कुशवाह उम्र 19 साल निवासी मिर्जापुरियों को पुरा थाना सदर धौलपुर जिला धौलपुर को एक हस्त निर्मित देशी कट्टा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कट्टा कारतूस के बारे में पूछताछ जारी है।