शिक्षा की बेहतरीन के लिए शिक्षकों को BLO सहित सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए

Gargachary Times 29 September 2025, 20:51 78 views
Rajasthan
शिक्षा की बेहतरीन के लिए शिक्षकों को BLO सहित सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए
धौलपुर: शिक्षा की बेहतरीन के लिए शिक्षकों को BLO सहित सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए । राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षकों की ओर से आए सुझाब सरकार को भेजे । संघ ने पारदर्शी ट्रांसफर पॉलिसी लागू कर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ७ सालों से बंद तबादले शुरू करने,सभी संवर्गों की लंबित DPC कर स्कूलों में सभी रिक्त पदों को जल्द भरने की रखी मांगे ।जिलाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर ने बताया कि सभी जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत एवं नये कक्षा कक्षों का जल्द निर्माण कराने , OPS यथावत रखने तथा विद्यार्थियों को इस बार सिली हुई यूनिफ़ॉर्म प्रदान कराने का किया आग्रह।