ट्रेक्टर ट्राली में अवैध बिक्री के लिए ले जाया जा रहा 550 लीटर डीजल पकड़ा
Gargachary Times
29 September 2025, 20:52
81 views
Mathura News
ओल में थाना पुलिस और आपूर्ति विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध बिक्री को ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जाया जा रहा 550 लीटर बरामद किया है। चालक और शामिल व्यक्ति ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गए। ओल सेरसा के रास्ते पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े देखे। ट्रॉली में दो प्लास्टिक की नीले रंग की टंकियां रखी थी। वे भरी हुई थी। पुलिस को संदेह हुआ और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर आपूर्ति विभाग की पहुंची टीम ने जांच की तो देखा कि उसमें मिश्रित डीजल भरा है। पुलिस और आपूर्ति विभाग के अधिकारी ट्रैक्टर और ट्रॉली को खींचकर पुलिस चौकी ले आए।
पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि डीजल (अपमिश्रित पैट्रोलियम पदार्थ) की खरीद फरोख्त कराना व एकत्रित करना उ०प्र० हाई स्पीड डीजल ऑयल एण्ड लाईट डीजल आयेंल (मैन्टीनेंस ऑफ सप्लाई एण्ड डिस्ट्रीब्यूशन) आदेश-1981 (यथा संशोधित) के प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। यह आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है। बहरहाल बरामद डीजल को महेश चन्द्र पुत्र भरती सिहं, उचित दर विक्रेता, ओल की दुकान पर सुरक्षित रखा गया है। चौकी में ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े किए गए हैं। अज्ञात में थाना फराह में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
....................... ..................
आपूर्ति विभाग के नुमाइंदों की कहीं मिलीभगत तो नहीं
क्षेत्र में पहले भी कई बार अवैध डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति पकड़ी गई। यही नहीं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से ब्लैक को जाता कई बार राशन भी पकड़ा। लेकिन सटीक और ठोस कार्रवाई आज तक नहीं हुई। इस मामले भी भी शक की सुई घूम रही है। जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली तो किसी ग्रामीण के नाम पर ही होंगे और वह ग्रामीण यह भी बता सकेगा कि खुद का ही डीजल ला रहा था या फिर कोई भाड़े पर लेकर आ रहा था।