विश्व हिंदू महासंघ ने स्कूल में बच्चों को वितरण किए कॉपी पेंसिल

Gargachary Times 29 September 2025, 20:54 169 views
Mathura News
विश्व हिंदू महासंघ ने स्कूल में बच्चों को वितरण किए कॉपी पेंसिल
नवदुर्गा की सप्तमी पर कमला पब्लिक स्कूल ,शांति नगर ,माल रोड पर मातृ शक्ति समूह ने बच्चों को कॉपी , पेंसिल , खाद्य सामग्री वितरण की | प्रदेश महामंत्री नम्रता गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ इस नेक कार्य का नेतृत्व किया | मिथिलेश दानी , ममता गर्ग , राधा अग्रवाल ,सविता ,विजयश्री ने सहयोग किया। बबीता अग्रवाल ने स्कूल के बच्चों को कविता सिखाई । रजनी सिंसीनिवार और सुनीता दानी जी ने स्टेशनरी बांटने में सहयोग किया । इन सभी ने छोटे बच्चों के साथ यह पर्व मनाया ।