भाकियू अन्नदाता के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Gargachary Times
29 September 2025, 20:57
85 views
Bulandshahr News
बुलंदशहर: शिकारपुर तहसील में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा के नेतृत्व में दर्जनों किसान पीड़ित किसान प्रेम सिंह पुत्र जगदीश सिंह के साथ तहसील पहुंचे जहां पर उन्होंने एक ज्ञापन एसडीएम अरुण कुमार वर्मा को सौंपा।
आपको बता दें कि प्रेम सिंह निवासी गांव धतूरी ने आरोप लगाया है कि उनके भाई ने गलत तरीके से जमीन की बिक्री किसी दादरी गौतमबुद्ध नगर के व्यक्ति को कर दी गई है वहीं इस समस्या को लेकर पीड़ित किसान ने कई बार तहसील में संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के माध्यम से पीड़ित किसान ने संबंधित समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है। जब इस संबंध में एसडीएम से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया है कि इस प्रकरण में धारा 116 का बाद न्यायालय में दायर किया जाएगा उसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एसडीएम का कहना है कि फिर भी प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त प्रकरण की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में भाकियू अन्नदाता राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा जिला अध्यक्ष नरेंद्र गिरी वीरपाल पुरी मुकेश कुमार विनोद कुमार संजय गिरी सुलेख गिरी लव कुश सैनी रमेश प्रजापति पीड़ित किसान प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।