मथुरा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने भरे 17 नमूने

Gargachary Times 29 September 2025, 20:57 131 views
Mathura News
मथुरा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने भरे 17 नमूने
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवरात्र, दशहरा एवं आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद एवं पदार्थ की रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय धीरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में खाद्य सचल दल द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2025 को अभियान चला कर 17 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। वृन्दावन से पेड़े व घी के दो-दो नमूनें, मांट से बेसन व घी का एक-एक नमूना, होलीगेट से खोआ के एक नमूना, हरनौल से सरसों का तेल व बेसन का एक-एक नमूना, महोली रोड मथुरा से मिश्रित दूध का एक नमूना, गोवर्धन से कुट्टू के आटे के दो नमूने, लक्ष्मीनगर से बेसन व सरसों का तेल का एक-एक नमूना, औरंगाबाद से घी का एक नमूना, पुष्पांजलि से बेसन व सरसों का तेल का एक-एक नमूना लिया गया तथा वृन्दावन में लगभग 14000 रू0 मूल्य का 70 कि0ग्रा0 पेड़ा सीज किया गया। संग्रहित किए गए उक्त सभी नमूनें जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। खाद्य सचल दल में जितेंद्र सिंह, भरत सिंह, मोहर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दलबीर सिंह, अरुण कुमार, रीना शर्मा और राम नरेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।