सेवा ही संकल्प के तहत सूर्या फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
Gargachary Times
30 September 2025, 20:49
79 views
Mathura News
सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत पूरे देश भर मे सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके तहत स्वच्छता कार्यक्रम, पशु टीकाकरण, स्वास्थ्य शिविर, महिला सम्मान, थैला वितरण इत्यादि कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी क्रम मे ब्रज क्षेत्र (दीनदयाल धाम) फरह के शाहपुर गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें डॉक्टर राजेंद्र सिंह जी (राजपूत चाइल्ड केयर हॉस्पिटल) ने सभी का जांच कर उपचार किया। शिविर मे मुख्यतः जुकाम, बुखार, खांसी, बीपी, शुगर इत्यादि की दवा वितरण की गयी। स्वास्थ्य शिविर मे 39 महिला, पुरषों व बच्चों की जाँच कर समुचित दवा वितरण की गयी। इस दौरान दशरथ सिंह ग्राम प्रधान, आदर्श मिश्रा क्षेत्र प्रमुख, अभिषेक उपाध्याय, राजकुमार झा, पुष्पा देवी सहित करीब आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।