जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अनिगमित क्षेत्र में लगे श्रमिकों की आय और उनकी स्थितियों का आंकलन करने हेतु बैठक का आयोजन किया

Gargachary Times 30 September 2025, 20:52 88 views
Firozabad News
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अनिगमित क्षेत्र में लगे श्रमिकों की आय और उनकी स्थितियों का आंकलन करने हेतु बैठक का आयोजन किया
जिलाअधिकारी रमेश रंजन ने अपने सभागार कक्ष में जनपद के अनिगमित क्षेत्र मे लगे श्रमिकों की आय और उनकी स्थितियों का आंकलन करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एम पी सिंह, सहायक शर्मा आयुक्त यशवंत सिंह और परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी के अलावा उद्योग क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी प्रतिभाग किया, जिलाधिकारी ने कहा कि निगमित क्षेत्र का डाटा तो हमारे पास उपलब्ध है परन्तु अनिगमित क्षेत्र का डाटा हमारे पास उपलब्ध नहीं है, इस बैठक का उद्देश्य यह था कि जनपद में अनिगमित इकाइयों का औद्योगिक सर्वेक्षण और रोजगार सृजन साथ ही साथ एक निजी टीम द्वारा यह भी सर्वे किया जा रहा है, कि जिले में बेरोजगार कितने और किन कारणों से हैं, जिससे जिले में बेरोजगारी को खत्म कर इस बात की भी पहचान की जा सके, कि बेरोजगार व्यक्ति किन कार्यों में कुशल है और उसकी कुशलता के आधार पर उसको कार्य दिलाया जा सके।