थाना स्याना पर कक्षा 07 की छात्रा को एक दिन के लिए बनाया गया थाना प्रभारी
Gargachary Times
30 September 2025, 20:55
288 views
Bulandshahr News
जनपद बुलन्दशहर के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक करने हेतु मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं को और अधिक जागरूक करने, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में की जा रही ठोस और प्रभावी कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 30.09.2025 को सश्रम स्कूल की कक्षा-07 की छात्रा कनिका को थाना प्रभारी स्याना बनाया गया। थाना प्रभारी स्याना कार्यालय में बैठकर छात्रा ने कार्यालय के स्टाफ से परिचय किया तथा उसके उपरान्त कार्यालय में आए पीड़ितों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित को निस्तारण के निर्देश दिए तथा सभी कर्मचारियों को महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। एक दिन की थाना प्रभारी स्याना बनी छात्रा ने खुद को थाना प्रभारी बनाये जाने पर गौरवान्वित अनुभव किया है।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक स्याना यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का फेज 5.0 चल रहा है। महिलाएं खुद जनसुनवाई करें और पुलिस की कार्य प्रणाली को जाने, इसी क्रम में आज एक दिन के लिए छात्रा कनिका को थाना प्रभारी स्याना बनाया गया था।