शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव ने दिए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

Gargachary Times 1 October 2025, 13:25 73 views
Lucknow News
शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, प्रमुख सचिव ने दिए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
नगर विकास विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग श्री पी. गुरुप्रसाद की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव नगर विकास श्री अजय कुमार शुक्ला, विशेष सचिव श्री अरुण प्रकाश, विशेष सचिव श्री महेंद्र बहादुर, विशेष सचिव श्री सत्य प्रकाश पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज मैनेजमेंट स्कीम, मुख्यमंत्री वैश्विक नागरोदय योजना, शहरी अन्त्येष्टि स्थल विकास योजना, कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना, मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सी.एम. ग्रिड), नगरीय परिवहन, उपवन योजना, शहरी हरित नीति तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों की सफलता का वास्तविक आकलन योजनाओं का लाभ सीधे नागरिकों को पहुंचने के आधार पर किया जायेगा । इसके लिए अधिकारियों को नियमित स्थलीय निरीक्षण करने और प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विशेष रूप से स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज प्रबंधन पर चर्चा हुई। अधिकारियों को मानसून के दौरान जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तकनीकी उपाय अपनाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार सी.एम. ग्रिड योजना के अंतर्गत सड़कों को पर्यावरण अनुकूल और वहनयोग्य तकनीकों का उपयोग करने पर बल दिया गया। कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना पर चर्चा करते हुए पशुओं की बेहतर देखभाल और सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया। वहीं उपवन योजना एवं शहरी हरित नीति के अंतर्गत अधिक से अधिक पार्क एवं हरित क्षेत्र विकसित करने हेतु लक्ष्यों की प्राप्ति पर बल दिया गया| प्रमुख सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री वैश्विक नागरोदय योजना तथा नगर सृजन योजना राज्य के शहरी विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अतः इन योजनाओं के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्व किया जाये| बैठक के अंत में अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी योजनाओं के लक्ष्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाएगा और शहरी नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु विभाग निरंतर कार्यरत रहेगा।