राधाकुण्ड में लगने वाले अहोई अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक आयोजित

Gargachary Times 1 October 2025, 13:26 77 views
Mathura News
राधाकुण्ड में लगने वाले अहोई अष्टमी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक बैठक आयोजित
आगामी अहोई अष्टमी मेले को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में गोवर्धन स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी ग्रामीण सुरेश सिंह रावत ने की। इस दौरान एडीएम प्रशासन अमरेश कुमार, एसडीएम गोवर्धन प्रज्ञता त्रिपाठी, सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में राधाकुंड में आयोजित होने वाले राधाष्टमी मेले की तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को मेले के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल और विद्युत आपूर्ति आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। एसपी ग्रामीण सुरेश सिंह रावत ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। एसडीएम प्रज्ञता त्रिपाठी ने नगर पंचायत व स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मेले के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। सीओ अनिल कुमार सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रूट प्लान तैयार करने और वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया। प्रशासन ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और राधाष्टमी मेले को सफल बनाने के निर्देश दिए।