थाना उत्तर में कक्षा 10 की छात्रा पिंकी वर्मा बनीं एक दिन की इंस्पेक्टर
Gargachary Times
1 October 2025, 20:33
12 views
Lucknow News
फिरोजाबाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को सशक्त बनाने और उनमें आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से बुधवार को थाना उत्तर में किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा पिंकी वर्मा पुत्री गोविंद प्रसाद वर्मा को “एक दिन का इंस्पेक्टर” बनाया गया।
पुलिस अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मियों ने छात्रा का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पुलिस वर्दी पहनाकर थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठाया। पिंकी वर्मा ने थाना संचालन की जिम्मेदारियां संभालीं और पुलिस कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। इस दौरान उन्हें विभिन्न शाखाओं के कार्यों, शिकायत निवारण की प्रक्रिया और जनता से संवाद की जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई।