सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा बस्ती की पाठशाला में दुर्गा नवमी पर कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया
Gargachary Times
1 October 2025, 20:33
115 views
Rajasthan
धौलपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धौलपुर की गतिविधि सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) ने बस्ती की पाठशाला मचकुंड रोड पर नव दुर्गा के नवमी पर कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । एसएफएस कार्यकर्ता अरुण चौधरी ने कन्या पूजन का महत्व बताया । सेवा बस्ती की लगभग 30 छोटी बालिकाओं का विधिवत पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में विधार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता राजू गुर्जर ने उनके माथे पर रोली चंदन आदि का तिलक लगाकर बच्चियों को पढ़ने के लिए पेन प्रदान किए । उन्होंने कहा कि हमारे सनातन धर्म में मातृशक्ति की बहुत अहम भूमिका है बिना मातृ शक्ति के हमारा अस्तित्व नहीं हैं। भारत में मात्र शक्ति को जो सम्मान मिलता है वो विश्व में कहीं देखने को नहीं मिलता। इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह ने बताया है कि स्टूडेंट फॉर सेवा (SFS ) विशेष रूप से वंचित और पीड़ित वर्ग की बालिकाओं का पूजन कर समाज में नारी सम्मान और सामाजिक समरसता का संदेश देती है। वहीं प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक विष्णु भारद्वाज ने कहा कि एबीवीपी मानव सेवा को सर्वोच्च रखती हैं इसलिए सेवा की गतिविधियां को संपूर्ण वर्ष आयोजित करती है। इस मौके पर विकास अग्रवाल, श्लोक शर्मा, गौरव घुरैया, अमित गौर, प्रशांत शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।