अटेंडेंट मैनेजमेंट सिस्टम से हाजिरी नहीं करेंगे धौलपुर के चिकित्सक
Gargachary Times
1 October 2025, 20:36
210 views
Rajasthan
धौलपुर राजस्थान चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा धौलपुर द्वारा अटेंडेंट मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा हाजिरी भेजने के आदेश का पालन नहीं करने का निर्णय लिया है राजस्थान सरकार ने विभागीय आदेश जारी कर धौलपुर जिले के सभी आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को विभागीय ऐप द्वारा हाजिरी भेजे जाने का आदेश जारी किया था इसके विरोध में सभी कर्मचारियों ने ऐप से हाजिरी नहीं भेजने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र यादव डॉक्टर प्रज्ञा जैन डॉक्टर गोपाल सिंह डॉक्टर नरेंद्र शर्मा राघवेंद्र उपाध्याय शिवाकांत शर्मा आकाश वर्मा सुभाष चंद्र जिंदल डॉक्टर सुभाष श्रीवास्तव डॉक्टर भगवान दास शर्मा गोविंद शिवहरे निरंजन शर्मा श्री राम गोस्वामी गोपाल कृष्ण शर्मा आदि राम श्री कृष्णा शर्मा बनवारी लाल शर्मा नेमी सिंह प्रियंका शर्मा उपस्थित थे