थाना दक्षिण में कक्षा 12 की छात्रा पूनम राठौर बनीं एक दिन की थाना प्रभारी
Gargachary Times
1 October 2025, 20:36
79 views
Firozabad News
फिरोजाबाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सशक्तिकरण और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को थाना दक्षिण में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रेवती देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा पूनम राठौर को “एक दिन का थाना प्रभारी” बनने का अवसर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने छात्रा पूनम का स्वागत किया और उन्हें थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठाया। महिला पुलिसकर्मियों ने पुष्पवर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान उन्हें थाना संचालन से जुड़ी सभी गतिविधियों से अवगत कराया गया। पूनम ने थाना स्तर पर आने वाली समस्याओं को सुना और अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की कि शिकायतों का समाधान किस तरह किया जाता है।
थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्रा को यह समझाया कि पुलिस का कार्य केवल अपराधियों को पकड़ना ही नहीं है बल्कि जनता में विश्वास कायम करना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना भी उनकी जिम्मेदारी है।
मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को यह एहसास कराना है कि वे भी भविष्य में नेतृत्व की भूमिका निभा सकती हैं। यह पहल नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सम्मान के तीनों आयामों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
छात्रा पूनम राठौर ने कहा कि “एक दिन का थाना प्रभारी” बनने का अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें पुलिस की जिम्मेदारियों और चुनौतियों के बारे में जानने का मौका मिला। पूनम ने भविष्य में समाज की सेवा करने की इच्छा भी व्यक्त की।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, महिला पुलिसकर्मी और थाना स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुआ। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की पहल से बेटियों के मनोबल को नया आयाम मिलेगा और वे समाज में सकारात्मक बदलाव की ध्वजवाहक बनेंगी।