नई पीढ़ी का गेहूं खरपतवार नाशक मटेनो मोर बायर ने किया लॉन्च
Gargachary Times
1 October 2025, 20:39
156 views
Bulandshahr News
जनपद बुलन्दशहर गेहूँ किसानों के लिए बायर ने मटेनो® मोर नया खरपतवार नाशक लॉन्च किया है। यह हर्बिसाइड खासतौर पर किसानों के खेतों में उगने वाले जिद्दी खरपतवारों पर बेहतर नियंत्रण के लिए तैयार किया गया है।
क्रॉप साइंस डिविजन में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के क्लस्टर कमर्शियल लीड मोहन बाबू ने कहा, " मटेनो® मोर में तीन शक्तिशाली सक्रिय तत्व शामिल हैं, जो अलग-अलग तरीकों से खरपतवारों पर असर करते हैं। यह भारत में अपना तरह का पहला तीन दवाओं का मिश्रण है। फैलारिस माइनर, रुमेक्स और चेनोपोडियम जैसी मुश्किल खरपतवारों पर भी बेहतरीन प्रभाव दिखाता है। भारत दुनिया में गेहूँ उत्पादन में दूसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन गेहूँ उगाने वाले मुख्य क्षेत्रों के किसान फलारिस खरपतवार के बढ़ते प्रकोप से परेशान हैं। यह खरपतवार कई पुराने हर्बिसाइड्स के असर को खत्म कर चुका है, जिससे किसानों के लिए फसल की पैदावार बनाए रखना मुश्किल हो गया है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मटेनो® मोर को बाजार में मौजूद अन्य हर्बिसाइड्स से अलग तरीके से काम करने के लिए तैयार किया गया है। यह खास तौर पर भारतीय खेती की परिस्थितियों, विशेषकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे गेहूँ उत्पादक राज्यों के लिए बनाया गया है, जहाँ खरपतवारों में प्रतिरोध बढ़ना एक बड़ी चिंता का विषय है।