अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने रामश्रय वार्ड में वृद्धों को फल किए वितरित
Gargachary Times
2 October 2025, 19:57
177 views
Rajasthan
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर धौलपुर के नवनियुक्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.डी. व्यास ने जिला अस्पताल परिसर स्थित रामश्रय वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों से आत्मीय संवाद किया। उनका हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित कर शुभकामनाएं दीं। डॉ. व्यास ने वृद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वृद्धजन हमारे परिवार और समाज की जड़ों के समान हैं। जिस प्रकार वृक्ष अपनी शक्ति जड़ों से लेता है, उसी प्रकार नई पीढ़ी को भी अपने बड़ों के अनुभव और आशीर्वाद से जीवन की दिशा मिलती है। जिला चिकित्सालय धौलपुर में राज्य सरकार द्वारा रामाश्रय वार्ड चलाया जा रहा है जिसमें 20 बेड की क्षमता है तथा इस वार्ड में समस्त दवाइयां व चिकित्सा संबंध सभी जांच निशुल्क की जा रही है वही उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर चेतराम मीणा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मरीज को उनके अधिकारों का अधिकतम उपयोग करने तथा राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी।