एक माह तक मनाया जाएगा राधा दामोदर मंदिर में कार्तिक नियम सेवा महोत्सव

Gargachary Times 2 October 2025, 19:58 52 views
Mathura News
एक माह तक मनाया जाएगा राधा दामोदर मंदिर में कार्तिक नियम सेवा महोत्सव
नगर के सप्त देवालयों में से प्रमुख ठाकुर राधा दामोदर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कार्तिक मास में ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में कार्तिक नियम सेवा महोत्सव दर्शन का आयोजन किया जाएगा। मंदिर की मां गुसाई आचार्या तरूलता गोस्वामी के सानिध्य में कार्तिक मास नियम सेवा महोत्सव के अंतर्गत मंदिर परिसर में अनेकों धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। यह उत्सव पापाकुंश एकादशी से प्रारंभ होगा। जिसमें ठाकुर राधा दामोदर लाल अनेकों रूप धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। जिसमें ठाकुर राधा दामोदर लाल कभी मनिहारी वेश, नर्तकी वेश, मयूर वेश, श्यामा सखी, माखन चोरी, नाईन लीला और शरद रास महोत्सव का विशेष उत्सव मनाया जायेगा। वही कार्तिक नियम सेवा महोत्सव देवोत्थान एकादशी तक मनाया जाएगा। देवोत्थान एकादशी की संध्या कालीन बेला तुलसी शालिग्राम विवाह का आयोजन किया जाएगा।