एसडीएम को क्षेत्र में बिना एसएमएस के हार्वेस्टर कंबाइन मशीन चलती मिली, जलती हुई मिली पराली
Gargachary Times
2 October 2025, 19:59
92 views
Mathura News
बृहस्पतिवार को एसडीम छाता वैभव गुप्ता के द्वारा अकबरपुर चौमुंहा क्षेत्र में अचानक किए गए दौरे के दौरान बिना एसएमएस के कंबाइन मशीन चलती व खेतों में पराली जलती हुई मिली। इसके बाद लेखपाल को पराली जलाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए,केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की शक्ति के बाद जुर्माना को भी बढ़ाया है ,उसके बाद भी किसान पराली जलाने से नहीं रुक रहे हैं। एसडीएम छाता वैभव गुप्ता ने बताया कि आज मेरे द्वारा चौमुंहा, अकबरपुर क्षेत्र का दौरा किया गया , चौमुंहा में बिना एसएमएस के धान के खेतों में हार्वेस्टर कंबाइन मशीन चलती हुईं मिली, अकबरपुर में एक किसान के खेत में पराली जल रही थी,किसान द्वारा पराली जलाने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा।
इस दौरान टीम में केडी चौकी इंचार्ज रोहित उज्जवल पुलिस फोर्स भी साथ में रहा ।