धू धू कर जला बुराई का रावण, जहांगीराबाद में व्यापारी नेता सोनू पाठक ने किया रावण दहन
Gargachary Times
2 October 2025, 20:10
55 views
Bulandshahr News
बुलंदशहर जहांगीराबाद नगर में विजयदशमी के पर्व पर रावण बाड़े में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गाजियाबाद के प्रमुख उद्यमी व व्यापारी नेता डॉ सोनू पाठक रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष किशन पाल सिंह लोधी व प्रमुख समाजसेवी जयेश अग्रवाल और लव चड्ढा रहे।
विजय दशमी के पर्व पर रावण बाड़े में पहुंचे मुख्य अतिथि सोनू पाठक का कमेटी के संस्थापक रामहरि गोयल, अध्यक्ष नवीन बंसल और पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने फूल माला और पगड़ी पहना कर स्वागत किया।
इसके बाद भगवान राम द्वारा रावण का वध किये जाने के बाद सोनू पाठक ने रावण के पुतले का दहन किया। आग लगाते ही बुराई का रावण धूं धूं करके जल उठा। हजारों लोगों की भीड़ ने रावण के जलते ही जय श्री राम के नारे लगाए। रावण के पुतले के दहन के बाद व्यापारी नेता सोनू पाठक ने कहा कि आज असत्य पर सत्य की जीत हुई है। हमको अपनी बुराई को खत्म करके अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन धन्नू राजौरा ने किया।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष नवीन बंसल, पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, हरीश सिसोदिया, गोपाल शास्त्री, मंडल अध्यक्ष कैलाश सैनी, बब्बू भैया, जयभगवान गुप्ता, नवीन गोयल, नीतू पाठक, अंकुर वर्मा, गौरव बंसल, महेश सैनी, राहुल बंसल, सौरभ विरदी, भारत गोयल, मुकेश लोधी, रोहित अग्रवाल, शिवम गुप्ता काली कमेटी अध्यक्ष, सचिन गोयल, के पी सैनी, सुरजीत सैनी समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी संजेश कुमार सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चाहर, सब इंस्पेक्टर कशिश सक्सेना आदि भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।