पुलिस ने जाली करेंसी छापने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Gargachary Times
2 October 2025, 20:12
58 views
Bulandshahr News
बुलंदशहर थाना खुर्जा नगर पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुबारिकपुर की ओर रजवाहे की पुलिया के पास से 02 अभियुक्तों को 1,50,000(एक लाख पचास हजार) रुपये व नकली नोट छापने के उपकरण व चोरी की मोटरसाइकिल यूपी-16 बीए -7088 सहित मुबीन पुत्र अल्ला मेहर निवासी सीकरा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर अंकित पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम बिचौला थाना खुर्जा देहात को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं- 913/25 धारा 180/181/317(2) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पंकज राय प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर राजेश कुमार प्रभारी मिशन शक्ति टीम थाना खुर्जा नगर उ0नि0 सौरभ कुमार यादव,उ0नि0 सुमित कुमार पाण्डेय,उ0नि0 आकाशदीप,म0उ0नि0 अंजू बघेल है0का0 जितेन्द्र कुमार,है0का0 रोबिन कुमार,का0 प्रवेश बैंसला,का0 श्यामू कुमार,म0का0 सरिता आदि शामिल रहे।