खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने 650 किलोग्राम नकली पनीर को कराया नष्ट
Gargachary Times
16 October 2025, 21:12
79 views
Ghaziabad
खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा नवीन फल सब्जी मंडी स्थल साहिबाबाद पर बोलोरो मैक्स पिकअप संख्या HR 73 B 3222 पर कार्यवाही की गई।
साहिल निवासी बुराक्सर, पलवल हरियाणा द्वारा जंगी मिल्क प्लांट बुराक्सर निकट मस्जिद, पलवल, हरियाणा से विक्रय हेतु अबमानक प्रतीत हो रहे लगभग 650 किलोग्राम पनीर को जिसकी मार्किट कीमत लगभग 195000 रुपए थी, को उक्त सब्जी मंडी साहिबाबाद पर विक्रय हेतु लाया गया था।
उक्त पनीर के अलग अलग स्टॉक के 3 नमूने संग्रहित करते हुए प्लास्टिक के ड्रम में दूषित एवं अस्वच्छ कर तरीके से भंडारित कर ट्रांसपोर्ट करने एवं उसमें मिलावट की संदेह होने पर समस्त स्टॉक को विनष्ट कराया गया।