Loading...

ग्राम लड़ाना पर कार्यरत सफाई कर्मी की हठ धार्मिता से ग्रामवासियों में भारी आक्रोश

Gargachary Times 22 October 2025, 20:10 771 views
Bulandshahr
ग्राम लड़ाना पर कार्यरत सफाई कर्मी की हठ धार्मिता से ग्रामवासियों में भारी आक्रोश
जनपद बुलन्दशहर के खानपुर के पास ग्राम लड़ाना, विकासखंड- ऊंचा गांव तहसील- स्याना जिला- बुलंदशहर पर कार्यरत सफाई कर्मी पर ग्राम वासियों ने दीपावली पर्व पर भी गांव की सफाई नहीं करने का आरोप लगाया ग्राम वासियों का आरोप है कि सफाई कर्मी काफी दिनों से गांव में सफाई करने नहीं आ रहा है जिस कारण गांव की नाली और रास्तों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ग्राम वासियों ने मौखिक शिकायत सर्वप्रथम ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) से कहने के बावजूद सफाई नहीं हुई उसके बाद खंड विकास अधिकारी महोदय से शिकायत की और उनके व्हाट्सएप नंबर पर गंदगी के फोटो भी भेजें लेकिन इस बात पर भी सफाई कर्मी ने कोई एक्शन नहीं लिया अंत में ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से शिकायत की उन्होंने सफाई कर्मी को गांव आने के लिए बोला लेकिन वह दीपावली के पावन पर पर ही नहीं आया अंत में शिकायतकर्ता प्रवेश कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पोर्टल पर लिखित शिकायत दर्ज की कुछ लोगों ने 1076 नंबर पर भी शिकायत की जहां देश में प्रदेश में स्वच्छता अभियान चल रहा है वहां आज पूरा गांव दीपावली के पावन पर्व को गंदगी में बना रहा है शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेजी लिखित शिकायत में यह मांग की है कि श्रीमान आप जिला स्तर के किसी भी अधिकारी महोदय से स्थलीय निरीक्षण कराकर दोषी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर ग्राम वासियों का सहयोग करें सफाई कर्मी की पहले भी अनेक बार शिकायत की है लेकिन आज तक उस पर कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है इस कारण उसे अधिकारियों की कोई परवाह नहीं है
Follow Samachar24