ग्राम पंचायत सतवरा मे मुख्य अतिथि गौरव प्रधान ने फीता काट कर कबड्डी टूनामेंट प्रतियोगिता का किया आयोजन
Gargachary Times
25 October 2025, 19:21
581 views
Bulandshahr
बुलन्दशहर कि तहसील डिबाई के ग्राम पंचायत सतवरा में ग्राम वासियों द्वारा विशाल कबड्डी टूनामेंट का आयोजन मुख्य अतिथि गौरव प्रधान युवा मेरठ मंडल अध्यक्ष भाकियू भानु एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सनातन सेवा संगठन व नरेंद्र शर्मा ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभ आरंभ कराया केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव प्रधान ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को समझाते हुए कहा कि सभी प्रेम पूर्वक खेल का आनंद ले ओर अनुशासन एवं शांति बनाए रखे इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आपसी प्यार ,भाई चारे को बनाए रखना है इस बीच वशिष्ठ अतिथि विनोद कुमार मास्टर जी,सतपाल सिंह नेता जी,प्रमोद कुमार पूर्व प्रधान,जयविक्रांत चौधरी,नरेंद्र फौजी, विष्णु शर्मा,कपिल शर्मा,जेपी भारद्वाज, डॉ पंकज एवं आयोजन करता डॉ चंदू,सोनू कुमार,मोहित कुमार,गुड्डू कुमार,प्रवेश कुमार,रॉबिन कुमार,योगेश चौ. हिमांशु चौ.पिंटू ठाकुर,नवीन कुमार,विजय कुमार सहित सैकड़ों ग्राम वासि उपस्थित रहे