सैंपऊ के वर्तमान प्रधान दुष्यंत बघेल के खिलाफ लामबंद लोग
Gargachary Times
27 October 2025, 18:54
1050 views
Rajasthan
धौलपुर जिले की पंचायत समिति सैंपऊ के वर्तमान प्रधान दुष्यंत बघेल के खिलाफ लाम बंद होकर 23 पार्षद जिला परिषद पहुंचे तथा जिला परिषद के सीईओ एन सोमनाथ को ज्ञापन दिया ज्ञापन में सभी पार्षदों के हस्ताक्षर हैं पार्षदों के मुताबिक वर्तमान में प्रधान का पद संभाल रहे दुष्यंत बघेल अपना विश्वास खो चुके हैं तथा सभी सदस्य इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एकमत है जो प्रधान अपना विश्वास मत हो चुका हो उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सदस्यों की एकता के बाद अब प्रधान के पद पर बड़े कदके राजनीतिक नेताओं द्वारा शतरंज की चाल चलना शुरू हो गई हैं इससे पूर्व विगत दिनों एक पहुंच वाले बड़े नेता के यहां वर्तमान स्थिति पर गहनता से विचार विमर्श किया गया देखना यह है कि भविष्य में ऊंट किस करवट बैठेगा इससे पूर्व वर्तमान प्रधान उप प्रधान के पद पर काबिज थे किंतु प्रधान के पद पर काबिज तुलसीराम कुशवाहा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद उन्हें प्रधान पद से हटा दिया गया था तथा नियम अनुसार प्रधान पद पर काबिज दुष्यंत बघेल को प्रधान पद पर चार्ज दिया गया था