Loading...

ASP मनोज शर्मा हुए सेवानिवृत्त

Gargachary Times 1 November 2025, 19:28 65 views
Rajasthan
ASP मनोज शर्मा हुए सेवानिवृत्त
आज ASP मनोज शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर SP विकास सांगवान ने दी शुभकामनाएं, धौलपुर पुलिस परिवार की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की दी कामना, SP विकास सांगवान ने उनकी निष्ठा, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना की, उनके सेवा काल को बताया बेहतरीन, इस अवसर पर ASP मनोज शर्मा द्वारा ASP हवा सिंह को सौंपा गया अतिरिक्त कार्यभार, मनोज शर्मा उप निरीक्षक से भर्ती होकर लंबे कार्यालय के बाद आज हुए सेवानिवृत्त, जिले में करीब 20 महीने का रहा उनका कार्यकाल।
Follow Samachar24