नुक्कड़ नाटकः नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता अभियान
Gargachary Times
1 November 2025, 19:35
135 views
Bulandshahr
जनपद बुलंदशहर जवाहर ज्योति इंटर कॉलेज अमरगढ़ में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारत सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम मे जवाहर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नए कानूनों के बारे में अपने विचार और संदेश प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया, जिसमें जहांगीराबाद, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक चाहर अमरगढ़, चौकी इंचार्ज विशाल कुमार महिला उप निरीक्षक .. प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों ने नए कानूनों की प्रमुख विशेषताओं और उनके नागरिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में
विस्तार से जानकारी दी। इसमें जीरो एफआईआर का लागू होना, साठ दिन के अंदर आरोप पत्र, और फास्ट्रैक कोर्ट की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण प्रावधानों को शामिल किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने आम आदमी को आसानी से न्याय मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को उजागर किया। डिजिटल साक्ष्य को भी इसमें आधार बनाया गया, जिससे
अब डिजिटल साक्ष्य भी प्रुफ के तौर पर प्रयोग किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम मे नए कानूनों की जानकारी दी और बच्चों की बहुत प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में जागरूकता पैदा करते हैं और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाते हैं।
इस अवसर पर ,जहांगीराबाद, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार कस्बा चौकी इंचार्ज दीपक चाहर अमरगढ़, चौकी इंचार्ज विशाल कुमार महिला उप निरीक्षक आदि मौजूद रहे।