ग्राम दानकापुरा के मनरेगा मजदूरों को तीन माह से भुगतान नहीं, जिला कलेक्टर से लगाई गुहार
Gargachary Times
11 November 2025, 22:09
148 views
Rajasthan
ग्राम दानकापुरा के मनरेगा मजदूरों ने तीन माह से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मजदूरों का कहना है कि- उन्होंने ग्राम गोलीपुरा और रहूआपुरा में चैक डेम निर्माण कार्य किया था। लेकिन कार्य पूर्ण होने के बावजूद अब तक उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। मजदूरों ने बताया कि लगातार तीन महीनों से भुगतान न मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है और उन्हें साहूकारों से ब्याज पर पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं। मजदूरों ने ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच से भी कई बार निवेदन किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आक्रोशित मजदूरों ने जिला कलेक्टर से जल्द से जल्द उनकी मजदूरी का भुगतान करवाने की मांग की है ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करने को बाध्य होंगे।