Loading...

बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, 60 अवैध केबल जप्त, 15 जनों पर 4.60 लाख का लगाया जुर्माना

Gargachary Times 11 November 2025, 22:09 187 views
Rajasthan
बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, 60 अवैध केबल जप्त, 15 जनों पर 4.60 लाख का लगाया जुर्माना
60 अवैध केबल जप्त, 15 जनों पर 4.60 लाख का लगाया जुर्माना, सहायक अभियंता आनंद तिवारी (उपखंड राजाखेड़ा) और कनिष्ठ अभियंता (शहर) मयंक मिश्रा की अगुवाई में छापेमारी की गई, राष्ट्र की संपत्ति बचाएं, वैधानिक कनेक्शन लें, 'ऑपरेशन उजाला' के तहत मौके पर ही नए कनेक्शन दिए जा रहे है, इसके अलावा पिछले कटे हुए डीसी/पीडीसी बकायादारों के परिसरों की जांच की गई और फीडर इंचार्ज द्वारा ऐप के माध्यम से पीडीसी उपभोक्ताओं का वेरिफिकेशन कराया गया।
Follow Samachar24