दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद जिले में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
Gargachary Times
11 November 2025, 22:10
122 views
Rajasthan
धौलपुर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने समस्त पुलिस अधिकारियों/थानाधिकारियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश की सीमाओं पर निगरानी रखने विशेषकर बरैठा, सागरपाड़ा, राजाखेड़ा पर हथियारबंद नाकाबंदी के दिए निर्देश। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट होने के बाद जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने दिल्ली से धौलपुर आने वाले मार्गों पर चैकिंग बढ़ाए जाने के साथ जिले में सभी जगहों पर पुलिस बल को अलर्ट कर दिया है। उत्तरप्रदेश की तरफ से दिल्ली से जुड़ने वाले मार्गों पर पुलिस ने चैकिंग अभियान बढ़ा दिया है। उस ओर से आने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हर वाहन की चैकिंग की जा रही है। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों के अलावा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मुख्य बाजार पर भी पुलिस बल तैनात कर निगरानी की जा रही है। पुलिस टीम को मुख्य मार्गों पर चैकिंग अभियान के साथ संदिग्धों पर नजर रखने की भी हिदायत दी गई है। इस निर्देश का पालन करते हुए पुलिस की टीमों ने चबैकिंग अभियान शुरू कर दिया। अभय कमांड सेंटर के जरिए सीसीटीवी कैमरों से भी संदिग्ध गतिविधियों का तुरंत पता लगाने के लिए निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी इस सम्बन्ध में भ्रामक या गलत सूचना के सम्बन्ध में निगरानी रखी जा रही है।