गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में बच्चों के झूले बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Gargachary Times
15 November 2025, 19:12
147 views
Ghaziabad
ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लॉट नंबर C-6, सेक्टर A-5/6 स्थित Chhabra Industries में बच्चों के झूले बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में तैयार होने वाले झूले, प्लास्टिक सामग्री और रबर पार्ट्स की वजह से आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना पर 3 दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। तेज लपटें और फैक्ट्री के अंदर रखे ज्वलनशील सामान के कारण राहत कार्य में कठिनाइयाँ आईं, लेकिन फायर कर्मी लगातार प्रयास करते रहे। घटना के समय फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि मशीनरी और तैयार माल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है जांच की जा रही है