Loading...

मुस्लिम समाज के लोगों ने दहन किया पुतला, समाज के लोग बोले: आतंकवाद का कोई धर्म नहीं, देश सबसे पहले

Gargachary Times 18 November 2025, 21:35 114 views
Ghaziabad
मुस्लिम समाज के लोगों ने दहन किया पुतला, समाज के लोग बोले: आतंकवाद का कोई धर्म नहीं, देश सबसे पहले
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद गाजियाबाद में लोगों में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोनी क्षेत्र में हिंदुस्तान पसमांदा समाज के लोगों ने आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए और “आतंकवाद हाय-हाय” के नारे लगाए। हिंदुस्तानी पसमांदा से राष्ट्रीय संयोजक शमशाद मीर ने कहा कि उनके लिए सबसे पहले हिंदुस्तान है। उन्होंने बताया कि हमारे नबी ने भी कहा है कि जिस मुल्क में रहो, उसके प्रति वफादार रहो। उनका दावा है कि आतंकवादी गिरोह विदेशी फंडिंग लेकर देश की एकता और शांति को तोड़ने की कोशिश करते हैं। इसलिए हिंदुस्तान का मुसलमान आतंकवाद के पूरी तरह खिलाफ है। आतंकवाद का पुतला दहन करने वाले लोगों ने बताया कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ और आतंकी सरगना युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाते हैं। अजहर मसूद जैसे लोग इस्लाम के नाम पर युवाओं को भटकाने का काम करते हैं, जबकि इस्लाम किसी भी तरह की हिंसा की इजाजत नहीं देता। इसी कारण पसमांदा समाज के लोगों ने पहली बार भारत में ऐसे आतंकियों के पुतले फूंककर इसका विरोध दर्ज कराया है। आयोजकों ने कहा कि यह कदम हिंदुस्तान के मुसलमानों की देशभक्ति और एकजुटता की पहचान है। उनका संदेश साफ था—आतंकवाद का कोई धर्म नहीं, और देश की सुरक्षा सबसे पहले।
Follow Samachar24