विधानसभा स्याना के गांव अमरपुर में घटिया सामग्री से हो रहा सड़क कार्य
Gargachary Times
19 November 2025, 18:40
557 views
Bulandshahr
जनपद बुलंदशहर आज विधानसभा स्याना के गांव अमरपुर में घटिया सामग्री से हो रहा सड़क कार्य लोगों के पैदल चलने से भी सड़क की बजरिया उखड़ रही है इस प्रकार की सामग्री को देखकर गांव के लोगों ने विरोध जताया है कि यह घटिया सामग्री से कार्य किया जा रहा है हम इसको नहीं होने देंगे और अगर जो ठेकेदार ने इसको सही प्रकार से नहीं बनाया तो हम एसडीएम और डीएम साहब से इसकी शिकायत के लिए भी जाएंगे और यहां भी कुछ नहीं हुआ तो हम मुख्यमंत्री जी से भी इस घटिया कार्य की शिकायत करेंगे इस मौके पर गांव के अब्दुलक खां ने कहा की हमसे ठेकेदार बदतमीजी कर रहा है और कह रहा है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता आप चाहे किसी से किसी भी प्रकार की शिकायत करो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे आज दर्जनों लोगों ने रोड पर आकर विरोध जताया और कहा हम इस घटिया कार्य को नहीं होने देंगे इस मौके पर साकिर खान नाजिम खान दीपक फिरोज तैयब मुजाहिद इंतजार शाहनवाज रणवीर मनवीर विजेंद्र सुभाष चिरंजी गोविंद अकरम राम भूल आदि उपस्थित रहे