गाज़ियाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने लगाई आग, 15 दिन बाद पति ने दर्ज कराई FIR
Gargachary Times
22 November 2025, 20:38
83 views
Ghaziabad
ग़ाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान दिल्ली शिव विहार की रहने वाली महिला ने 15 दिन पहले लोनी इंद्रापुरी के महाराणा प्रताप पार्क में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अब कोमल के पति जयवीर ने 15 दिन बाद मुकदमा दर्ज कराया है।
कोमल (40) के पति जयवीर ( 45) ने बताया कि विपिन अक्सर उसकी पत्नी को वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल किया करता था घटना के दिन भी विपिन पार्क में मौजूद था। पुलिस ने मुझे फोन करके घटना के बारे में बताया कि कोमल ने खुद को आग लगा ली है। जयवीर का कहना है कि यदि विपिन धमकियां न देता तो उसकी पत्नी ऐसा कदम न उठाती।
अब कोमल के पति ने पुलिस में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है जयवीर ने बताया कि वो 15 साल पहले बुलंदशहर से मजदूरी करने ग़ाज़ियाबाद आया था कोमल से उसकी शादी 18 साल पहले हुई थी, उसकी 2 लड़की और एक लड़का है भावना 15 और रिया 13 साल की हैं जबकि लड़का गोविंद 14 साल का है।
5 साल पहले लोनी के इंद्रपुरी से दिल्ली के शिवविहार में रहने गए थे वहां भी विपिन अक्सर आता था और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कोमल को पार्क में बुलाता था।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पति की शिकायत पर आरोपी विपिन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामला जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।