तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 1 की मौत
Gargachary Times
27 November 2025, 20:44
85 views
Ghaziabad
लोनी के चिरोडी रोड़ –बंथला मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटर साइकल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटर साइकल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक का नाम अरविंद बताया जा रहा है अरविंद चिरोड़ी गाँव में जन्म दिन की पार्टी में गए हुए थे और घर वापस आ रहे थे तभी राधा स्वामी सत्संग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी
जानकारी के अनुसार, युवक के साथ बाइक पर बैठी एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। लोनी पुलिस ने तुरंत घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाश शुरू कर दी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।