Loading...

बुलंद सेवा फाउंडेशन की टीम व बुलंदशहर पुलिस प्रशासन. एएसपी ऋजुल कुमार ने हेलमेट वितरित किए

Gargachary Times 29 November 2025, 21:03 96 views
Bulandshahr
बुलंद सेवा फाउंडेशन की टीम व बुलंदशहर पुलिस प्रशासन. एएसपी ऋजुल कुमार ने हेलमेट वितरित किए
बुलंदशहर के स्याना अड्डा चौराहे पर यातायात जागरूक अभियान के तहत बुलंद सेवा फाउंडेशन की टीम और बुलंदशहर पुलिस प्रशासन की तरफ से जागरूक अभियान चलाया गया जिसमें बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों को रोक कर उनको हेलमेट लगाने के फायदे बताए और उनको अपनी तरफ से हेलमेट वितरित किए हेलमेट पाकर लोग बहुत खुश हुए जिसमें बुलंदशहर एएसपी ऋजुल कुमार की एक अच्छी पहल से लोगों ने हेलमेट लगाने का वादा किया एनजीओ के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जीवन एक अनमोल है ओर दुपहिया वाहन पर चलते समय सभी को हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए इस अच्छे कार्य में मुख्य रूप से बुलंदशहर एएसपी ऋजुल कुमार बुलंद सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा टी आई संजय वर्मा नई मंडी चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह राजेश नागर शिवम् माथुर मीडिया प्रभारी विनोद अग्रवाल जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा अमरपुर दीपक मांकड़ी महेश सैनी मौजूद रहे
Follow Samachar24