स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर दिल्ली देहरादून एग्जिट प्वाइंट पर बैठे लोनी के गांव गढ़ी जस्सी के ग्रामीण
Gargachary Times
2 December 2025, 19:45
26 views
Ghaziabad
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एग्जिट प्वाइंट पर लोगों ने जमीन पर बैठकर जाहिर किया विरोध लोनी के पुस्ता चौकी के पास दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एग्जिट पोल पर गांव गढ़ी जेस्सी के ग्रामीण एग्जिट प्वाइंट पर बैठ गए जिससे आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा गांव गढ़ी जेस्सी के ग्रामीणों का कहना है की 24 घंटे के अंदर कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिससे गढ़ी जेस्सी गांव के मुख्य गेट पर स्कूली बच्चे और गांव के बुजुर्ग महिलाओं नौजवानों की जान का खतरा बना हुआ है लोनी के गढ़ी जेस्सी गांव के अनेकों लोग सोमवार को अपने घर से निकलकर दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एग्जिट प्वाइंट पर पहुंचकर अपना विरोध जाहिर करने लगे ग्रामीणों की खास तौर पर मांग है कि इसे शुरू करने से पहले स्पीड ब्रेकर बना दिए जाएं जिससे कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एग्जिट प्वाइंट से गुजरने वाले वाहनों से बचा जा सके ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि यदि उनकी स्पीड ब्रेकर की मांग पूरी नहीं होती तो दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के एग्जिट प्वाइंट से गुजरने वाले वाहनों को यहां से नहीं गुजरने दिया जाएगा तस्वीरों में आप देख सकते हैं की वाहनों को वापस जाते हुए देखा जा सकता है