Loading...

अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की

Gargachary Times 2 December 2025, 19:59 104 views
Ghaziabad
अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशन में तथा प्रभारी प्रवर्तन जोन-02 के नेतृत्व में आज मुरादनगर क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण और अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कालोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई यह कार्रवाई लगभग 50 बीघा भूमि पर संचालित अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से की गई। अभियान के दौरान क्षेत्र में चल रही अवैध कॉलोनाइज़िंग गतिविधियों का निरीक्षण किया गया, जहां बिना स्वीकृत मानचित्र के मिट्टी भराई, सड़क निर्माण, सीमांकन दीवार, बाउंड्रीवॉल एवं साइट ऑफिस का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण प्रवर्तन दल द्वारा समस्त अवैध संरचनाओं को पूर्णतः ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान कॉलोनाइज़र निर्माणकर्ताओं द्वारा कड़ा विरोध दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस व प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी तैनाती एवं नियंत्रण के चलते कार्रवाई सुचारू रूप से पूरी हुई। इस अभियान में सहायक अभियंता राजीव कुमार, अवर अभियंता योगेश वर्मा, प्रवर्तन जोन-02 का स्टाफ तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि आगामी माह में भी इसी प्रकार ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। विशेष सूचना प्राधिकरण आम नागरिकों से अपील करता है कि किसी भी संपत्ति का सौदा करने से पूर्व उसकी वैधता एवं मानचित्र स्वीकृति की जांच अवश्य करें और अवैध कॉलोनियों से दूर रहें
Follow Samachar24