Loading...

जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में युवक द्वारा किए गए हंगामे से कामकाज घंटों रहा बाधित

Gargachary Times 4 December 2025, 19:20 119 views
Ghaziabad
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में युवक द्वारा किए गए हंगामे से कामकाज घंटों रहा बाधित
जानकारी के मुताबिक भानु प्रताप नामक युवक अपने निरस्त राशन–कार्ड से जुड़े मामले को लेकर कार्यालय पहुँचा था कर्मचारियों के अनुसार प्रक्रिया समझाए जाने के बावजूद युवक अचानक आक्रामक हो गया और कार्यालय स्टाफ के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। कर्मचारियों का आरोप है कि युवक स्टोर रूम तक जा पहुँचा और सरकारी दस्तावेज़ों में बाधा डालने की कोशिश की। इतना ही नहीं उसने कार्यालय परिसर में थूकने जैसे कृत्य कर माहौल बिगाड़ दिया। सूचना पर पुलिस को बुलाया गया लेकिन थोड़ी देर बाद युवक अपने पिता व अन्य लोगों के साथ दोबारा कार्यालय पहुँच गया और स्टाफ को धमकाने लगा। महिला कर्मचारियों ने भी उसके व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई है। लगातार तनावपूर्ण माहौल के कारण कार्यालय में कार्य प्रभावित रहा। कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों से सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की माँग की है ताकि सरकारी कामकाज बाधित न हो। मामले की गंभीरता देखते हुए कार्यालय प्रशासन ने घटना की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में महिला कर्मचारियों से अभद्रता, सरकारी काम में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिकायत के आधार पर आरोपी युवक व उसके अन्य साथियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Follow Samachar24