भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने की महापंचायत
Gargachary Times
17 December 2025, 21:10
133 views
Bulandshahr
बुलंदशहर स्थित 40 फुटा रोड निकट स्याना अड्डा जनाब उमर सैफी जी के आवास पर संगठन विस्तार हेतु आहत की गई, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला अध्यक्ष युवा ठाकुर शैलेंद्र आर्य का पैसों की माला, पगड़ी व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, साथ में इस्तखार चौधरी,सीटू लोधी, लोकेश लोधी, नीरज गुर्जर, अमित गुर्जर, आदि साथियों का भी जोरदार स्वागत हुआ तथा संचालन इस्तखार चौधरी ने किया, पंचायत में जनाब उमर सैफी जी जोकि कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपने कई दर्जन साथियों सहित भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मैं आस्था जताते हुए सदस्यता ग्रहण की, लोगों ने प्रफुल्लित मन से वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी जी के नारे लगाए तथा नासिक प्रधान सहित कई साथियों ने अपने विचार भी रखें
पंचायत को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि संगठन के हितों की रक्षा हेतु कोई भी अवैधानिक समझौता नहीं किया जाएगा संगठन के नियमों को फॉलो करना प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद में एक बड़ा आंदोलन होगा जिसकी रूपरेखा चौधरी मांगेराम त्यागी जी के संरक्षण में 17 तारीख की राजेबाबू पार्क वाली मासिक पंचायत में बनाई जाएगी
पंचायत में उपस्थित:-सरफराज , इमरान पहलवान, इरफान पहलवान, नासिर प्रधान, मौनिस, आदिल चौधरी, आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे