बुलंदशहर में जिलाअधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया
Gargachary Times
19 December 2025, 19:45
367 views
Bulandshahr
बुलंदशहर में राजे बाबू पार्क में मासिक पंचायत कर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मांगेराम त्यागी जी के नेतृत्व में कैई सो किसानों ने जुलूस के रूप में एकत्र होकर जिलाअधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया
वहां पर चल रहे किसान दिवस में त्यागी जी ने अहम भूमिका निभाते हुए दर्जनों समस्याओं से जिला अधिकारी को अवगत कराया तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन जिला अधिकारी बुलंदशहर के द्वारा दिया गया
इससे पहले जिले के सभी किसान राजेबाबू पार्क में एकत्र हुए तथा मासिक पंचायत की गई जिसकी अध्यक्षता भगवाना मुकददम ने की तथा संचालन युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने किया, पंचायत में दर्जनों समस्याएं जैसे आवारा पशु, यूरिया की किल्लत, गन्ना के कांटों पर घटतौली होना, तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित दर्जनों समस्याओं पर मंथन किया गया
युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र आर्य ने कहा कि बहुत जल्द जिले में एक आंदोलन छेड़ा जाएगा जनपद की प्रत्येक तहसील सहित कलेक्ट्रेट पर भी बड़ा आंदोलन होगा मंगाराम त्यागी जी का जो भी आदेश होगा उसका बहुत मजबूती से पालन किया जाएगा
पंचायत में मुख्य रूप से:-जिला अध्यक्ष लोकेश राघव,जिला संरक्षक चौधरी कुलदीप गुड्डू, एनसीआर महासचिव बिल्लू चौधरी, जिला प्रभारी धर्मवीर उर्फ गुड्डू प्रधान, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष युवा इस्तकार चौधरी, सुदेश प्रधान, प्रवीण दुबे, धीरज चौहान, राधेश्याम तोमर, रोहतास यादव, मनवीर यादव, जगबीर भाटी, यशपाल चौधरी, कपिल नागर, उमर सैफी, रोहतास शर्मा, सीटू लोधी, अंकुर त्यागी, अराफात नंबरदार, अरविंद शर्मा चुटिया वाले, प्रदीप गौड, लाल सिंह राणा, सरफराज अल्वी, इरफान पहलवान, इमरान पहलवान, आदिल खान, हाजी वहाब, फूल सिंह सैनी, के प्रसाद सैनी, सावेज खान, सैजी खान, विजय सिंह सैनी, आदि सैकड़ो से भी ज्यादा तादाद में लोग मौजूद रहे