ऑन डिमांड लग्ज़री गाड़ियां चोरी करने वाले गैंग का सदस्य है नींबू वाला बाबा, नोएडा में दर्ज हैं कई मुकदमे
Gargachary Times
19 December 2025, 19:46
146 views
Bulandshahr
जनपद बुलन्दशहर ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियां चोरी करने वाला गैंगस्टर अपराधी अब नींबू वाले बाबा बनकर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी का गोरख धंधा चला रहा है, जो दरबार में आने वाले लोगों से ₹1100 प्रति व्यक्ति एंट्री फीस और उसके बाद उन्हें वसीभूत करके, फिर इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूलता है। बाबा बने यूसुफ ने लोगों से अवैध वसूली करके बड़ा साम्राज्य खड़ा कर दिया। जिसकी इस समय अलग-अलग शहरों में अनेक कोठियां हैं। उन्हीं कोठियां में गैंगस्टर बाबा सप्ताह के अलग-अलग दिन अलग-अलग कोठियों में अपना झाड़-फूंक और भूतिया दरबार चलाता है। ना कोई खर्चा होता है, ना कोई रजिस्ट्रेशन, ना कोई अनुमति। फिर भी नींबू वाला बाबा अवैध वसूली कर लोगों की जेब पर डांका डाल रहा है। दरबार में आये लोगों ने दावा किया कि नींबू वाले बाबा 1100 रूपये फीस लेकर समस्या का समाधान करते हैं। वहीँ कुछ ऐसे भी लोग मौजूद थे जो कह रहे थे कि बाबा सिर्फ ठगने का ढ़ोंग करता है, उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। नींबू वाले बाबा के दरबार से जुड़े कई वीडियो भी हमें मिले हैं। जिसमें कई आश्चर्यजनक और चौकाने वाले दृश्य कैद हैं। नींबू वाला बाबा इलाज के नाम पर महिलाओं, बच्चीयों, तथा अन्य सभी लोगों के शरीर के अलग-अलग हिस्से पर नींबू रखकर उसे काटता है। दावा किया जाता है कि उस मरीज को ऐसा महसूस होता है जैसे नींबू की बजाय उसके शरीर के उस हिस्से में चाकू लग रहा है। गैंगस्टर अपराधी पुलिस से बचने को बाबा बनकर इस धंधे को चला रहा युसूफ जनपद बुलन्दशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव सैंठा का रहने वाला है। बाबा युसूफ बुद्धवार के दिन गुलावठी में भी अपना दरबार चलाता है। कमिश्नरेट गौतबुद्धनगर के सेक्टर-24 थाना पुलिस ने 'नींबू वाले बाबा' यानी युसूफ को वर्ष-2022 में गैंगस्टर एक्ट का अपराधी बनाया था। युसूफ पर इससे पहले उसी थाने में ऑन डिमांड लग्ज़री गाड़ियां चोरी करने के 2 मुकदमे भी पहले से दर्ज हैं। इसमें नोएडा के सैक्टर-24 थाना पुलिस ने युसूफ और उसके गैंग के साथियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। फ़िलहाल युसूफ जमानत पर बाहर आया हुआ है। अब युसूफ ने अपने धंधे का तरीका बदल दिया। युसूफ बाबा होने का ढोंग करने लगा है। अंधविश्वास में पड़े भोले-भाले लोगों को युसूफ ने झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र कर ठीक करने का नया धंधा शुरू कर दिया। समस्या लेकर आने वाले लोगों से ₹1100 प्रति व्यक्ति वसूल कर युसूफ रोजाना मोटी कमाई करता है। वर्तमान में युसूफ बाबा और उसका परिवार आय से कई गुना अधिक संपत्ति का मालिक है।