Loading...

आगरा एत्मादपुर तहसील: संपूर्ण समाधान दिवस में उमड़े फरियादी, 49 में से मात्र 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण

Gargachary Times 20 December 2025, 20:03 101 views
Agra
आगरा एत्मादपुर तहसील: संपूर्ण समाधान दिवस में उमड़े फरियादी, 49 में से मात्र 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण
आगरा तहसील एत्मादपुर सभागार में शनिवार को 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की भारी भीड़ अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम सुमित कुमार के समक्ष कुल 49 शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिनमें से मौके पर केवल 5 शिकायतों का ही निस्तारण किया जा सका। शेष 44 शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए गए।राजस्व और पुलिस विभाग की रही बहुलता हमेशा की तरह इस बार भी समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित रहे। इसमें मुख्य रूप से अवैध कब्जों, भूमि विवाद, चकमार्ग की पैमाइश और आपसी रंजिश के मामले छाए रहे। राजस्व विभाग की ओर से शिकायतों के बढ़ते आंकड़ों पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की और लेखपालों को मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करने की हिदायत दी।अधिकारियों के कड़े निर्देश समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों ने कहा कि शासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अधिकारी द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाई गई या फरियादी को बार-बार चक्कर कटवाए गए, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लंबित मामलों पर जताई चिंता मौके पर निस्तारण का प्रतिशत कम होने पर फरियादियों ने अपनी चिंता जताई। कुछ लोगों का कहना था कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता। इस पर अधिकारियों ने पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर विवादित स्थलों का निरीक्षण करने और प्राथमिकता के आधार पर मामलों को सुलझाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर एसडीएम एत्मादपुर, सुमित सिंह तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी ACP सहित विकास, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के तमाम खंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Follow Samachar24