Loading...

क्लैट परीक्षा में टॉपरैंकर्स के छात्रों का दबदबा

Gargachary Times 20 December 2025, 20:04 89 views
Agra
क्लैट परीक्षा में टॉपरैंकर्स के छात्रों का दबदबा
क्लैट परीक्षा में टॉपरैंकर्स के विद्यार्थियों ने दबदबा कायम रखते हुए शानदार रैंक हासिल की है। टॉप रैंकर्स (लीगल एज), आगरा के अकादमिक प्रमुख विष्णु चौधरी ने बताया कि क्लैट परीक्षा देश के 93 शहरों में स्थित 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। यह परीक्षा 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू)) में प्रवेश के लिए वर्ष में केवल एक बार आयोजित होती है। इस वर्ष भी लीगलएज-टॉपरैंकर्स ने पूरे देश में अपना परचम लहराया। टॉप-10 ऑल इंडिया रैंक्स में से 7 रैंक टॉपरैंकर्स में से है। वहीं 9 स्टेट टॉपर्स भी टॉपरैंकर्स ने दिए हैं। आगरा के छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इनमें खुशी माहेश्वरी (ऑल इंडिया रैंक 184), काव्य किशोर (रैंक 342), ऋषभ तापड़िया (रैंक 1075) और नव्या अग्रवाल (रैंक 2057) क्लासरूम के विद्यार्थी रहे। टेस्ट सीरीज व बूट कैंप के छात्रों तेजस शर्मा (रैंक 543) और अंश बंसल (1356) ने भी सफलता हासिल की।
Follow Samachar24