Loading...

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उस्मानपुर में बांग्लादेश का पुतला दहन किया

Gargachary Times 22 December 2025, 20:52 103 views
Agra
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उस्मानपुर में बांग्लादेश का पुतला दहन किया
खंडोली प्रखंड के उस्मानपुर खंड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बांग्लादेश में दीपू चंद दास की निर्मम हत्या के विरोध प्रदर्शन में पुतला दहन किया गया पुतला दहन में संपूर्ण उस्मानपुर गांव ने सहभागिता दी पुतला दहन के दौरान संपूर्ण हिंदू समाज में गहरा आक्रोश देखने को मिला हर हिंदू के कंठ से एक ही आवाज निकल रही थी बांग्लादेश में हुए घोर अमानवीय को कृति को करने वाले सभी अपराधियों के ऊपर भी पाकिस्तान जैसी एयर स्ट्राइक होनी चाहिए पुतला दहन के दौरान जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बनवारी सिंह ने बताया की बांग्लादेश में जो अमानवीय घटना घटी है यह न केवल या किसी एक मत पंथ मजहब बाल के समूची मानव जाति के लिए एक चेतावनी है ऐसी राक्षसी विचारधारा को कुचलना के लिए संपूर्ण मानव जाति को एकत्रित होने की आवश्यकता है पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान 200 से ढाई सौ की संख्या में युवा नौजवान एकत्रित हुए।पुतला धहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री ध्रुव चौहान जिला डॉ गजेंद्र चौधरी जिला सह मंत्री लव कुश की चेतन चौहान प्रेम सिंह हेमंत राजपूत खंड अध्यक्ष सत्यम राजपूत रूपेंद्र प्रधान आयुष और जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच मोर मुकुट चौधरी बीपी चौहान खंड गौ रक्षा प्रमुख पीयूष और डॉक्टर राकेश गौतम इंद्र गिरी संदीप कुमार गजेंद्र आकाश पंकज धर्मेंद्र अमन कुमार अंकुश आदि रहे !
Follow Samachar24