आगरा: नगर निगम के नाम पर निजी बसों से अवैध वसूली का खेल, रामबाग में लगता है भीषण जाम
Gargachary Times
24 December 2025, 22:36
113 views
Agra
ताजनगरी में नगर निगम के नाम पर अवैध वसूली और अवैध बस अड्डों का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। ताजा मामला आगरा-जलेसर मार्ग का है, जहाँ बस संचालकों ने दबंग ठेकेदारों पर अवैध वसूली और मारपीट की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित संचालक ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
प्रति चक्कर 300 रुपये की 'गुंडा टैक्स' वसूली नगर आयुक्त को सौंपे गए पत्र में खंदौली क्षेत्र के निवासी और बस संचालक गुड्डा चौहान ने आरोप लगाया कि उनकी बसें आगरा-जलेसर मार्ग पर संचालित होती हैं। आरोप है कि क्षेत्र के कुछ कथित ठेकेदार—अमित भारद्वाज, रिंकू भारद्वाज छुट्टा पप्पू खान और उनके साथी—प्रति बस 250 से 300 रुपये प्रति चक्कर की अवैध वसूली कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस वसूली के बदले नगर निगम की कोई रसीद नहीं दी जाती।विरोध करने पर झूठे मुकदमों और मारपीट की धमकी शिकायतकर्ता का कहना है कि जब भी वसूली देने से मना किया जाता है, तो उक्त लोग मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। आरोप है कि इनके साथ पूनम नाम की एक महिला भी शामिल है, जो बस चालकों और संचालकों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर डराती है। ड्राइवरों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।अवैध स्टैंड से रामबाग में 24 घंटे रहता है जाम पत्र में उल्लेख किया गया है कि बसों का अधिकृत स्टैंड पहले बिजलीघर था, लेकिन अब दबंगों ने रामबाग चौराहे पर अवैध कब्जा कर स्टैंड बना दिया है। यहाँ लगभग 30 बसें अवैध रूप से खड़ी रहती हैं, जिसकी वजह से चौराहे पर 24 घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम में एम्बुलेंस और आम जनता घंटों फंसी रहती है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।कानूनी कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने नगर आयुक्त से मांग की है कि उक्त दबंगों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए और अवैध वसूली को रोका जाए ताकि बस संचालक बिना किसी डर के अपना काम कर सकें। अब देखना यह है कि प्रशासन इस संगठित वसूली तंत्र पर कब तक शिकंजा कसता है।अवैध वसूली: ₹250-300 प्रति चक्कर की मांग करते हैं