Loading...

खुर्जा पुलिस ने अंतरजनपदीय मोबाइल फोन चोर गेंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर किया भंडाफोड

Gargachary Times 24 December 2025, 22:37 101 views
Bulandshahr
खुर्जा पुलिस ने अंतरजनपदीय मोबाइल फोन चोर गेंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर किया भंडाफोड
जनपद बुलन्दशहर में चोरों-बदमाशों, दंबगों, गेंगस्टरों व गेंगरेप करने वाले के हौसलें इतने बुलंद होते जा रहे हैं इनको ना तो कानून का कोई खौफ ओर ना ही जेल जाने का डर ऐसे बदमाश दिनदहाडे़ सरेआम गोलीकांड कर किसी की भी जान ले लेते हैं ओर मासूमों संग हैवानियत कर फरार हो जाते हैं जबकी पुलिस ऐसे बदमाशों का दनादन एनकाउंटर / मुठभेड़ कर जेल भेज रही है भी ऐसे बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उसी क्रम में आज 23 दिसंबर 25 को उ0प्र के जिला बुलंदशहर के तहसील खुर्जा पुलिस नें अंतरजनपदीय मोबाइल फोन चोर गेंग के चार सदस्यों को 18 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर भंडाफोड कर दिया। सीओ शोभित कुमार ने बताया की आजकल उ.प्र सरकार ने अपराध रोको अभियान चला रखा है इस योजना के अंतर्गत जिला बुलंदशहर मे भी चेकिंग अभियान चलाकर चोर, बदमाश, लुटेरो व वाछिंतों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उसी क्रम में आज खुर्जा नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरजनपदीय मोबाइल फोन चोर गेंग के चार सदस्यों को 18 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया। इन मोबाइल फोनों की किमत चार लाख रुपए आंकी जा रही है इस शातिर चोरो की पहचान बोबी,सुशील, मनोज ओर अफजाल के रुप में हुई है और बताया की ये तीनों मोबाइल फोन चोरी कर अफजाल को बेचते थे ओर अफजाल फोनों के स्पेयर पार्ट निकालकर बेचता था।
Follow Samachar24