Loading...

रॉयल फॉरेस्ट होटल पर समाजसेवी लोगों द्वारा किया सभा का आयोजन

Gargachary Times 25 December 2025, 21:05 133 views
Agra
रॉयल फॉरेस्ट होटल पर समाजसेवी लोगों द्वारा किया सभा का आयोजन
इस सभा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म को आगे बढ़ना और सामाजिक मुद्दों पर सभी ने अपने-अपने विचार रखते हुए। एक कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसका मुख्य कार्य धार्मिक कार्यों और समाज को जागरूक करना । जिसमें समाज हनुमान चालीसा भारत माता की आरती और प्रभात फेरी , भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना, मिलावट खोरी को खत्म करवाना, इन सारे मुद्दों को शामिल किया गया। प्रवीण कुमार जी ,विपिन कुमारजी, विनोद जी, ब्रह्मम सिंह यादव जी, रामकुमार डकारे जी एडवोकेट, संजय फौजी और राम कुमार जी ,अनिल कुमार सिकरवार जी (बंटी) भाई ,जितेंद्र सिंह फौजी ठाकुर ओमवीर सिंह जी , दाऊ दयाल जी आदि लोग शामिल रहे।
Follow Samachar24